TOPPER'S STUDENT


NEWS & NOTICE


BIRTHDAY'S TODAY


Welcome Us

A.N.D.P. INTER COLLEGE
शिक्षा के द्वारा ही समाज का उत्थान सम्भव है,इसी उद्देश्य को दृष्टि में रखते हुए शिक्षिक दृष्टि से पिछड़े कस्वा बछरायूँ में ए0एन0डी0पी0 इण्टर कॉलिज की स्थपना बछरायूँ निवासी शिक्षा प्रेमी व समाज सेवी स्व. श्री अमरनाथ टण्डन व स्व. चौ0 श्री धर्मपाल सिंह रस्तौगी ने सन् 1986 में जूनियर हाईस्कूल के रूप में की थी। सन् 1986 के बाद से विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की और सन् 1993 में हाईस्कूल व सन् 1997 में इण्टमीडिएट की मान्यता यू0पी0 बोर्ड इलाहाबाद द्वारा ले ली गई। आज विद्यालय इण्टरमीडिएट में मानविकी वर्ग, विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग से मान्यता प्राप्त है। वर्तमान समाज की आवश्यकता व परिवेश को देखते हुए विद्यालय नर्सरी से कक्षा 12 तक हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से छात्र/छात्राओ को शिक्षा प्रदान कर रहा है। बोर्ड परीक्षाफल की दृष्टि से विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहता है, इसके अलावा विद्यालय प्रत्येक वर्ष मण्डल व जिले की मैरिट लिस्ट में भी अपना स्थान बनाये हुए है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अधिकांश छात्र/छात्राएं विभिन्न सरकारी व प्राईवेट क्षेत्रों में उत्कृष्ट श्रेणी की सेवाएं प्रदान कर रहे है। उपरोक्त सभी सुविधाओं को देखते हुए विद्यालय में प्रतिवर्ष प्रवेश के लिए छात्र/छात्राएं ज्यादा संख्या में आते है। इस समय विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक लगभग 3500 छात्र व छात्राएं अध्ययनरत हैं।  

1550

HAPPY STUDENTS

400

GRADUATE

160

AWARD WINNING

75

FACULTIES

Our Teacher

Enquiry Now

2025 Admission Is Going On. We are announcing Special discount for winter batch 2025 .

2025

ADMISSION

Get A free Enquiry